मंदिर परिसर में फैशन शो, बजरंग दल ने किया हंगामा
राजधानी के वीआईपी रोड स्थित सालासार धाम मंदिर परिसर में एक फैशन शो होने की खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए
रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित सालासार धाम मंदिर परिसर में एक फैशन शो होने की खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर हंगामा किया,आखिरकार शो स्थगित करना पड़ा। उनका सवाल आयोजकों व मौजूद पुलिस से था आखिर यहां आयोजन की अनुमति किसने दी और क्या यह सही है? आयोजकों के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई।
जिला संयोजक बजरंग दल रवि वाधवानी ने बताया कि अनुमति लेने वाले का नाम अमित अग्रवाल के रूप में सामने आयी है। आयोजन एफडीसीए नामक कंपनी का है। जिसके कर्ता-धर्ता आरिफ,मनीष सोनी,नवीन तलवार,राशि बहल पर बजरंग दल ने थाने में शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शार्ट कपड़ों में शरीर का प्रदर्शन कर रही लड़कियों का यह फैशन शो क्या इस प्रकार की पवित्र जगह पर शोभा देता है। हंगामे की खबर पुलिस भी पहुंची और जैसे तैसे शो बंद हुआ। पुलिस शिकायत पर पड़ताल कर रही है,बजरंग दल ने चेतावनी भी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन कार्यवाही नहीं करती हैं तो उग्र आंदोलन करेंगे।