शिक्षक गिरफ्तार, स्कूली छात्रा से करता था अश्लील बाते…..ऐसे खुली शिक्षक की काली करतूत
जिले में स्कूली छात्रा से अश्लील बाते और छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिले में स्कूली छात्रा से अश्लील बाते और छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ करता था। वो उसे ऑफिस में बुलाकर गलत बातें करता था। परिजनों को जानकारी लगने के बाद थाने में शिकायत कराई गई थी। शिकायत के बाद आरोपी विनोद राय फरार चल रहा था। घटना के 5 महीने बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई की उसके स्कूल का शिक्षक उससे गलत बाते करता है, साथ ही कमरे में बुलाकर अश्लील हरकते करता है। पीड़िता ने पहले डर की वजह से किसी से कुछ नहीं बताया। लेकिन बाद में उसने अपनी सहेलियों से सारी बात बताई। इसपर उसकी सहेलियों ने अपने परिजनों को शिक्षक की काली करतूतों के बारे में बताया। इसपर पीड़िता के परिजनों ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
मामला दर्ज होते ही शिक्षक विनोद राय फरार हो गया। इसपर पुलिस ने टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस टीम लगातार आरोपी के रिश्तेदारों और परिचितों के यहां दबिश दे रही थी। दबाव में आकर आरोपी ने खुद ही रिपोर्ट दर्ज होने के 5 महीने के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।