कांग्रेस पर आदिवासियों को वोट बैंक की तरह उपयोग करने का लगाया आरोप-केदार कश्यप
आज बीजेपी कि प्रेस वार्ता ली गाई।
आज बीजेपी कि प्रेस वार्ता ली गाई।वरिष्ठ भाजपा के नेताओ द्वारा ली जा रही प्रेस वार्ता।इस प्रेस वार्ता मे पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप,नंद कुमार साय सहीत वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद है।
ये प्रेस वार्ता मोदी केबिनेट के बड़े निर्णय पर ली जा रही है।छत्तीसगढ़ के लिए कल का दिन काफी ऐतिहासिक रहा है।प्रधामंत्री द्वारा बड़ा निर्णय लेकर 12 समुदायों को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद।
वर्षो से लंबित मांग जिसकी वजह से अनुसूचित जाति के लोग शिक्षा से लेकर सवास्थ्य कई सुविधाओ से वंचित रह जाते थे।आने वाले समय मे अब सभी जनताजी समूहों को इस निर्णय से जाती की सुविधाएं प्रदान होंगी।वर्षो तक पंत से लेकर पार्ल्यामेंट तक कांग्रेस की सरकारा थी।कांग्रेस से किया सवाल की 55 साल हमारे लोगो को इन संवैधानिक अधिकारों से क्यों वंचित रखा
राज्य सरकार पर लगाया आरोप
भुपेश बघेल की सरकार इस निर्णय पर श्रेय लेने का प्रयास कर रही है.यह सरकार जबरिया दिखावा कर प्रधानमंत्री के इस बड़े निर्णय का श्रेय लेके का प्रयास कर रही है
कांग्रेस से किया सवाल
आखिरकार मनमोहन सिंह से कितनी दफा इस मुद्दे पर चर्चा की थी भुपेश बघेल ने पर कोई निर्णय नहीं हुआ।कांग्रेस पर आदिवासियों को वोट बैंक की तरह उपयोग करने का लगाया आरोप।