CGTET छत्तीसगढ़ टीईटी एडमिट कार्ड Direct Link , यहां कर सकेंगे चेक
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड vyapam.cgstate.gov.in पर जारी होने वाले हैं
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड vyapam.cgstate.gov.in पर जारी होने वाले हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22)- 2022 का आयोजन 18 सितंबर 2022 को होगा। परीक्षा के आवेदन 6 सितंबर 2022 तक लिए गए थे। पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को अध्यापन की पात्रता मिलती है। 18 सितंबर को दो पालियों में टीईटी होगी। पहली से पांचवीं के लिए सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक परीक्षा होगी। दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं के लिए परीक्षा होगी। गौरतलब है कि टीईटी-2020 इस साल जनवरी में आयोजित की गई थी। कोरोना की वजह से दो साल तक यह परीक्षा नहीं हो पाई।
Admit Card Direct Link
CGTET 2022 : अहम तिथियां
परीक्षा की तिथि – 18 सितंबर 2022 रविवार
पहली शिफ्ट की परीक्षा (प्राथमिक स्तर – क्लास एक से 5 के अध्यापन के लिए) – 9.30 से 12.15 बजे तक
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा (उच्च प्राथमिक स्तर- क्लास 6 से 8 के अध्यापन के लिए) – 2 बजे से 4.45 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन की तिथि – 23 अगस्त 2022 से 6 सितंबर रात 11.59 बजे तक
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार करने की तिथि – 7 से 9 सितंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 12 सितंबर 2022
परीक्षा केंद्र – 28 जिला मुख्यालयों में
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही आवेदन लिया जाएगा। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए राज्य के मूल निवासियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
क्या है टीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता
– 50 फीसदी अंकों के साथ चार वर्षीय बीएलएड या शिक्षा शास्त्र में दो वर्ष का डिप्लोमा
या
– 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
– 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय शिक्षा शास्त्र डिप्लोमा
टीईटी पेपर-2 ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
विस्तृत योग्यता डिटेल्स देखने के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें
अहम बातें
– टीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता लाइफटाइम रहेगी।
– अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी अंक लाने जरूरी होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग को 50 फीसदी अंक लाने होंगे।