December 24, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ के लिए हुए रवाना, भाजपा की नई कार्यकारिणी को लेकर मुख्यमंत्री का बयान, कहा- भाजपा आर एस एस को बिना विश्वास में लिए ले रही है फैसले

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के लिए रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के ग्राम राजपुर के लिए रवाना हुए।

cm-bhupesh-4

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के लिए रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के ग्राम राजपुर के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि 4 मई से शुरू हुए भेंट-मुलाकात अभियान में मुख्यमंत्री बघेल अब तक 15 जिलों की 28 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। इसमें सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा क्षेत्र, बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्र, बिलासपुर संभाग में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा व रायगढ़ जिले के रायगढ़ विधानसभा का दौरा कर चुके हैं। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न केवल आम जनता से राज्य शासन की योजनाओं पर फीडबैक ले रहे हैं, बल्कि स्थानीयजनों की मांग पर क्षेत्र के विकास के लिए मौके पर ही अनेक घोषणाएं भी कर रहे हैं साथ ही शिकायत आने पर भी उसका तत्काल निराकरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री बघेल आम जनता से योजनाओं का फीडबैक लेने के साथ ही दौरा कार्यक्रम के दौरान विधानसभाओं में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शासकीय प्राथमिक शालाओं, आंगनबाड़ियों, तहसील कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों, राशन दुकानों एवं अन्य सरकारी कार्यालयों का भी निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री l बघेल आवश्यक सुधार के निर्देश एवं आवश्यक कार्रवाई भी कर रहे हैं। स्कूलों में बच्चों से भेंट-मुलाकात कर उनके द्वारा बच्चों से बातचीत कर स्कूल में अध्यापन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली जा रही है। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की जनता भी उत्साह में है एक ओर उन्हें अपने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद का मौका मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की तत्काल निराकरण की पहल से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के प्रति जनता का विश्वास और उत्साह दुगुना हुआ है।

  • भाजपा की नई कार्यकारिणी को लेकर मुख्यमंत्री का बयान
  • भाजपा आर एस एस को बिना विश्वास में लिए ले रही है फैसले
  • आर एस एस और भाजपा में दरार बढ़ गई है
  • रायपुर में हो रही समन्वय बैठक इसी भाजपा और आर एस एस के बीच बैठक इसी लिए हो रही है
  • डी पुरंदेश्वरी को बैठक लेते लेते हटा दिया जाता है 15 राज्यो के प्रभारी बदल दिए जाते है और आर एस एस को बताते तक नही
  • इस लिए मोहन भागवत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तलब किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed