राजधानी में चलती BMW कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार
राजधानी में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां रायपुर के रिंगरोड नंबर 1 पर चलती BMW कार में आग लग गई।
रायपुर। राजधानी में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां रायपुर के रिंगरोड नंबर 1 पर चलती BMW कार में आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना इलाके का है। यहां शनिवार दोपहर रिंग रोड नंबर 1 में चलती BMW कार में आग लग गई। कार सवार दो लोगों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।