शिमला रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप
सीएम भूपेश बघेल अब से कुछ देर पहले हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुए.
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल अब से कुछ देर पहले हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुए. रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, और कहा – झारखंड के विधायक आए हैं और जिस तरह से भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है, ऐसी स्थिति में विधायकों को सुरक्षित रखने का फैसला किया है। वे छत्तीसगढ़ आए हैं, उनका स्वागत है.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. सीएम बघेल शिमला में पार्टी नेताओं के साथ आज बैठक करेंगे. 10.30 बजे वे पंजाब के चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा शिमला के लिए रवाना होंगे. शिमला में तय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शाम 7 बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे.