3 बजे की फ्लाइट से झारखंड के 41 विधायक पहुंचेंगे रायपुर
झारखंड में सियासी संकट के बीच अब विधायक राजधानी पहुंच रहे हैं
रायपुर। झारखंड में सियासी संकट के बीच अब विधायक राजधानी पहुंच रहे हैं। 3 बजे की फ्लाइट से करीब 41 विधायक रायपुर पहुंचेंगे। नवा रायपुर स्थित होटल मेफेयर में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दो दिन पहले भी सीएम हेमंत सोरेन 41 विधायकों के साथ तीन लग्जरी बसों में सवार होकर निकले थे, लेकिन खूंटी के डैम में बोटिंग के बाद रांची लौट गए थे।
झारखंड की राजनीति में अभी सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी बनी रहेगी या चली जाएगी। यदि विधायकी चली जाएगी तो वे सीएम के पद पर बने रहेंगे या किसी और को चार्ज देना पड़ेगा। दरअसल, ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में हुई एक शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिश राज्यपाल रमेश बैस को सौंप दी है। इस सिफारिश में क्या है और राज्यपाल क्या कदम उठाने जा रहे हैं…इस पर तीन दिन से संशय की स्थिति बनी हुई है।
इधर, राजधानी में पुलिस की सुरक्षा के बीच विधायकों को लाने की तैयारी कर ली गई है। इस दौरान मीडिया और अन्य लोगों को दूर रखा जाएगा। बता दें कि इससे पहले हरियाणा के विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान राजधानी में ठहरे थे।