पखांजूर। गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 10 लाख के इनामी 3 नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर सी 60 और बीएसएफ जवानों ने गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सली हत्या, आगजनी मुठभेड़ जैसे कांड में शामिल थे.भमरागड़ के जंगल से तीनों नक्सली को गिरफ्तार किया गया।