देर रात 11 IAS अफसरों का बदला प्रभार, प्रसन्ना आर. बने स्वास्थ्य सचिव…
छत्तीसगढ़ सरकार ने देर रात तकरीबन दर्जनभर आईएएस अफसरों प्रभार में फेरबदल किया है
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने देर रात तकरीबन दर्जनभर आईएएस अफसरों प्रभार में फेरबदल किया है। इसमें 2004 बैच के आईएएस प्रसन्ना आर. को सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास शेष प्रभार यथावत रहेंगे। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग भीम सिंह को संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके साथ ही रीना बाबा साहेब कंगाले से सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव, समाज कल्याण विभाग और आयुक्त, निशक्तजन का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया है। यह जिम्मेदारी भुवनेश यादव को सौंपी गई है। रीना बाबा साहेब कंगाले अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव, समाज कल्याण विभाग रहेंगी।