December 23, 2024

सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स से गलत ठहराया रिया चक्रवर्ती का दावा, शेयर कर दीं पैरिस ट्रिप की तस्वीरें

0
सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स से गलत ठहराया रिया चक्रवर्ती का दावा, शेयर कर दीं पैरिस ट्रिप की तस्वीरें

की असमय मौत से उनके फैन्स अभी तक गमजदा हैं। जिस दिन सुशांत के निधन की खबर आई तभी से उनकी मौत के पीछे कई थिअरीज का अंदाजा फैन्स सोशल मीडिया पर लगा रहे हैं। अब हाल में का इंटरव्यू आने के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर और ज्यादा चर्चा होने लगी। कुछ फैन्स ने रिया चक्रवर्ती के दावों को झूठा भी साबित कर दिया है।

दरअसल इस इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती कहा था कि के दौरान सुशांत की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई थी और पैरिस में 3 दिनों तक वह होटल के कमरे से नहीं निकले थे। रिया ने यह भी कहा था कि इसके बाद उन्हें अपनी ट्रिप को छोड़कर बीच में आना पड़ा था। हालांकि कुछ फैन्स ने इसके तुरंत बाद सुशांत के कुछ वीडियो और फोटोज शेयर करने शुरू कर दिए जिसमें वह पैरिस के डिज्नीलैंड में घूमते दिखाई दे रहे हैं। अब सुशांत की एक अन्य फैन ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सुशांत के साथ दिखाई दे रही हैं।

स्वाति गांधी नाम की इस फैन फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं और मेरी फैमिली अक्टूबर 2019 में यूरोप वकेशन के दौरान पैरिस के डिज्नीलैंड में सुशांत से मिले थे। हालांकि हमारी बातचीत बहुत कम समय ही हुई थी लेकिन वह खुशमिजाज और जिंदगी से भरे हुए थे। मैं इस बात को मान ही नहीं सकती कि उस दौरान उन्हें कोई परेशानी थी। अगर ऐसा कुछ होता तो वह हमें भी दिखाई देता।’ इसके अलावा एक अन्य फैन ने भी 7 अक्टूबर 2019 की एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर भी पैरिस ट्रिप की ही है।

क्या कहा था रिया ने
रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘हम पेरिस में लैंड हुए। तीन दिन तक सुशांत कमरे से बाहर नहीं निकले। जाने से पहले वो काफी खुश थे। लेकिन पेरिस पहुंचने के बाद वो कमरे से नहीं निकले। स्विट्जरलैंड पहुंचने पर वह खुश थे, जब हम इटली पहुंचे तो हमारे होटल के कमरे में एक अलग तरह का स्ट्रक्चर था। सुशांत ने कहा कि यहां कुछ है, लेकिन मैंने कहा कि एक बुरा सपना हो सकता है। उसी के बाद सुशांत की हालत बदली और वो कमरे से नहीं निकलना चाहते थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed