टाइगर श्रॉफ को 220 किलो का वेट उठाते देख, उनकी बहन के बॉयफ्रेंड एबन हायम्स ने दिया रिऐक्शन
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खतरनाक वर्कआउट करते दिख रहे हैं। 220 किलो वजन उठाने की कोशिश कर रहे टाइगर पहली बार इसमें सफल नहीं हो पाते हैं। इसके बाद एक बार और कोशिश करते हैं टाइगर और वह सफल भी हो जाते हैं।
टाइगर के इस वीडियो पर फैन्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो पर कृष्णा श्रॉफ के बॉयफ्रेंड एबन हायम्स ( Eban Hyams) ने भी अपना रिऐक्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘कठिन मोड’। वहीं टाइगर श्ऱॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने तीन क्लैप वाली इमोजी शेयर की है।
हॉलिवुड फिल्म ‘रैम्बो’ का हिंदी रीमेक बनाने की चर्चा काफी दिनों से चल रही हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ को लेने की खबरें हैं। हॉलिवुड ऐक्टर सिल्वेस्टर स्टैलॉन की हिट फिल्म ‘रैम्बो’ के हिंदी रीमेक के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद के पास थी। अब, मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद की जगह इस फिल्म का डायरेक्श वरुण धवन के भाई रोहित धवन करेंगे। फिल्ममेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम भी शुरू कर दिया है लेकिन फिल्म के अभी फ्लोर आने में समय है।