उदयपुर की घटना पर डॉ. रमन ने जताई नाराजगी, बोले- धमकी मिलने के बाद भी नहीं दी गई सुरक्षा
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।
रायपुर। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, “इस घटना से पूरा देश दुःखी है। इसकी प्रतिक्रिया पूरे देश में हो रही है कि दो युवक ने अपना काम कर रहे टेलर की निर्मम हत्या कर फरार हो जाते हैं। हत्या के माध्यम से एक मैसेज देने का प्रयास किया गया है संप्रदायिक ताकते कितना सिर उठा रही है।
राजस्थान सरकार पर निशाना
रमन सिंह ने आगे कहा कि, “राजस्थान सरकार सब कुछ मालूम था। टेलर कन्हैयालाल ने इसकी शिकायत भी की थी कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट को लेकर उसे लगातार धमकी दी जा रही है। इस घटना के बावजूद कन्हैया लाल को न सुरक्षा दी गई न इसके लिए किसी प्रकार के प्रबंध किए गए।”
कांग्रेस शासन पर उठाया सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि, “जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है ऐसी ताकतें अपना सिर उठा रही है। इनके ऊपर कोई प्रतिबंधित कार्यवाही नहीं की जा रही है। यहां भी कवर्धा में ऐसी घटनाएं घटी है। इस घटना की मैं पूरी निंदा करता हूँ। ऐसी ताकतों के खिलाफ कार्यवाही पूरे देश में होनी चाहिए।