डॉ. रमन सिंह ने अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- “यह छोटी मानसिकता की सोच है”
देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध के बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वर्तमान राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि, “अग्निपथ इस देश की सेना के लिए लंबे अध्ययन के बाद लागू किया गया है।
रायपुर। देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध के बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वर्तमान राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि, “अग्निपथ इस देश की सेना के लिए लंबे अध्ययन के बाद लागू किया गया है। इस पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी काम कर रहे थे और ये उनकी सोच थी और उनकी कार्ययोजना का हिस्सा भी था। युवाओं को सेना में लाने के लिए यह प्रयोग किया गया है।”
उन्होंने आगे कहा- अग्निपथ योजना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेसी विधायक जिस प्रकार की बात कर रहे हैं। वो छत्तीसगढ़ को भी जिस प्रकार के आन्दोलन और रेलवे को आग लगाने की बात कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि ये पूरे कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के आंदोलन को जन्म दे रहे हैं।
सीएम भूपेश को लेकर कहा-
“जिस प्रकार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी वादा भी पूरा नहीं किया और कहा था कि मैं बेरोजगारी भत्ता दूंगा वह भी नहीं मिला। वही सीएम अब कहते हैं कि चार साल सेना में जाकर क्या करेंगे?” इस पर रमन सिंह ने आगे कहा कि, जो सेना में चले गए वो मानसिक रूप से इतना मजबूत हो जाते हैं कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देने को तैयार होता हैं। उसके ऊपर शंका किया जा रहा है कि नक्सली न बन जाए तो यह छोटी मानसिकता की सोच है।