संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने जिले के लोगो को दी सौगात,45.30 लाख रुपए से सड़क का किया जाएगा निर्माण
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जनपद पंचायत, वन परीक्षेत्र व वन मंडल जिला छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत द्वारिकानगर से रमेशपुर तक वन भूमि पर मिट्टी मुरम डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण कार्य हेतु मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन माननीय पारसनाथ राजवाड़े के गरिमामई उपस्थिति एवं उनके कर कमलों से भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा है कि सड़क निर्माण कार्य लागत 45.30 लाख रुपये में बनाया जाना है साथ ही ग्राम पंचायत द्वारिकानगर में प्राथमिक शाला भवन निर्माण स्वीकृत होने की जानकारी दिया गया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथिगण दुर्गाशंकर दीक्षित, किरण केराम, गोवर्धन मरकाम एवं ग्राम द्वारिकानगर के अधिवक्ता मनमोहन राजवाड़े द्वारा संबोधित किया गया।