December 23, 2024

रेड सिंग्नल पर खड़ी कार सवार कारोबारी को मारा चाकू, इलाज के दौरान कारोबारी की मौत,घटना के बाद दो आरोपी किया सरेंडर और दो आरोपी अब भी फरार

0
IMG_20201013_110117_copy_1024x600

रायपुर –  जयस्तंभ चौक में चाकू मारकर कारोबारी की हत्या मामले में दो आरोपियों ने सरेंडर किया है। शफीक अली 20 साल और मोहसिन अली 25 साल ने आत्मसमपर्ण किया है। मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं।
बता दें सोमवार देर शाम जयस्तंभ चौक पर कोंडागांव के कारोबारी इसरार अहमद को बदमाशों ने चाकू मार दी थी। मेकाहारा में कारोबारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। 
दरअसल कोंडागांव से कारोबारी इसरार अहमद अपने चार कारोबारी साथियों के साथ काम के सिलसिले में रायपुर आये थे और गोलबाजार से मौदहापारा जा रहे थे कि रविभवन के सामने रेड सिग्नल पर कार रूकी हुई थी कि पीछे से चार अज्ञात हमलावर आये और कार के कांच पर हाथ मारते हुए खुलवाने के लिए बोले तभी पीछे बैठे कारोबारी इसरार अहमद उतरे और वजह जाननी चाही उससे पहले ही अज्ञात हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड चाकू से वार करना शुरू कर दिया।जबतक कार में बैठे साथी या आसपास सिग्नल पर खड़े लोग कुछ समझ पाते तब तक चारों हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। गोलबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्जकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *