January 11, 2025

सीएम भूपेश बघेल कोरिया के लिए हुए रवाना, अग्निपथ योजना पर जानिए CM ने क्या कहा….

0

सीएम भूपेश बघेल हुए कोरिया जिले के लिए रवाना हुए.

cm-bhupesh-baghel-sindhya

रायपुर.सीएम भूपेश बघेल हुए कोरिया जिले के लिए रवाना हुए. सीएम ने कहा लगातार भेंट मुलाकात हो रहा है। आम जनता से मुलाकात किया जा रहा है। हमारी योजनाओं की समीक्षा भी की जा रही है।हमारा प्रयास है सरकार के योजना का लाभ प्रदेश की अंतिम व्यक्ति को मिले। जहां -जहां हो रही है कमियां उनके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर और एसपी के ट्रांसफर पर कहा कि स्वाभाविक प्रक्रिया है यह चलते रहता हैं। राजस्व के डेढ़ लाख मामले पर कहा कि राजस्व के जितने भी मामले हैं उसके अधीन सारे अधिकारी को निर्देशित किया गया है इसके लिए ऑनलाइन की व्यवस्था भी की गई है. उस तरह की व्यवस्था हमने की है राजस्व में बहुत कमी आई है। न्यायालय में प्रकरण लंबित होने के कारण भी अटका हुआ है.

इसके कारण बहुत सारे प्रकरणों में हम कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। अग्निपथ योजना पर कहा कि जिस तरीके से कृषि कानून को वापस लिया गया था, उसी प्रकार नौजवानों के लिए वापस लेना चाहिए। विपक्ष की आवाज को भारतीय जनता पार्टी दबाना चाहती है।

बीजेपी का षड्यंत्र चलते रहता है क्या राजस्थान में देखें या फिर मध्यप्रदेश में इस प्रकार के हथकंडे अपना आते रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ईडी आईटी सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। जिसका दुष्प्रभाव भी दिख रहा है या प्रजातंत्र के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

छत्तीसगढ़ में कम बारिश होने पर सीएम ने कहा कि सबसे चिंता का विषय है जून समाप्ति की ओर है और जीतनी बारिश होनी चाहिए उतना हो नहीं पाया है। कृषि कार्य इस कारण कहीं शुरू हुआ है और कहीं नहीं हुआ है.बारिश न होना चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed