हम होंगे कामयाब! बस कुछ देर का इंतजार, सबके बीच होगा ‘राहुल’
जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली है
जांजगीर-चांपा. जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली है। अब रेस्क्यू दल ने अंतिम कार्यवाही सुरंग के भीतर शुरू की है। बल्ली ले जाकर एक स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है। वाइब्रेटर से राहुल के नीचे के पत्थर को छिलने जैसा किया जा रहा है। एनडीआरएफ सावधानी के साथ यह कार्य कर रही है।अब VLC( विक्टिम लोकेशन कैमरा) को लगाया जाएगा। इस विशेष कैमरे से दीवार या चट्टानों के उस पार से आने वाली आवाजों को आसानी से सुना जा सकता है। कैमरे से आवाज सुनकर रेस्क्यू को और आसान बनाया जाएगा। एनडीआरएफ के जवान इस VLC कैमरे की जाँच कर आवश्यक तैयारी कर रहे हैं
सीएम भूपेश लगातार ले रही जानकारीराहुल साहू के सकुशल रेस्क्यू को लेकर सीएम भूपेश बघेल लगातार पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। इस कठिन पल में सीएम भूपेश ने ट्वीट कर हौसला बढ़ाया है। सीएम ने लिखा कि हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, हमारी टीमों पर पूर्ण विश्वास रखते हुए आशा करते हैं कि सुबह सूर्योदय के साथ राहुल साहू का मुस्कुराता चेहरा हम सबके बीच होगा। हम होंगे कामयाब!