बीमा पाॅलिसी में बोनस दिलाने का झांसा देकर लड़की की आवाज़ में कर रहे थे ठगी, 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
ठगी के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बीमा पॉलिसी में बोनस दिलाने के मामले में ठगी सामने आई है.
रायपुर। ठगी के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बीमा पॉलिसी में बोनस दिलाने के मामले में ठगी सामने आई है. जहां आरोपी लगातार लोगों को बोनस दिलवाने के बहाने ठगते रहे. 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी देश भर के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले विभिन्न बीमा पाॅलिसी धारकों की जानकारी हासिल कर उन्हें बीमा पाॅलिसी में बोनस दिलाने का झांसा देते थे. इसके बाद अपने बैंक खातों में नगदी रकम जमा कराकर शिकार बनाते थे.