कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, बोली-कांग्रेस की सरकार अपने प्रदेशों में दाम क्यों नहीं करती कम?
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का महंगाई को लेकर बयान दिया हैं.
रायपुर. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का महंगाई को लेकर बयान दिया हैं. महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया हैं. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के नेतृत्व को खोखला बताया है.उन्होंने आगे कहा उनके नेता कब देश में रहते हैं कब विदेश में शायद ही उनके कार्यकर्ताओं को पता हो।कांग्रेस पर तंज कंसते हुए कहा कि आज भी उन्हें धरना करने के लिए स्मृति ईरानी के चित्र की जरूरत पड़ती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल में 9 रुपए और डीजल में 7 रुपए की कटौती की है. जिससे आम जनता का बोझ हल्का हो गया है.इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के दाम घटाकर 1 लाख करोड़ रुपए का बोझ प्रधानमंत्री ने भारत सरकार पर डाला है।उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को भी इसका लाभ मिला है। चाहे मुफ्त का व्यक्ति हो या मुफ्त का राशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर तरह से की है आम लोगों की मदद की.सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि कांग्रेस की सरकार अपने प्रदेशों में दाम क्यों कम नहीं करती।