छात्रों का इंतजार खत्म: इस विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा होगी ऑनलाइन, जल्द जारी किया जाएगा टाइम टेबल
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन होगी।
रायपुर। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। कार्यपरिषद की बैठक में ऑनलाइन मोड में परीक्षा लेने के लिए रेगुलेशन पास किया गया। जल्द ही सेमेस्टर परीक्षा को लेकर टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा।कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल से रविवि की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चल रही है। पिछली बार वार्षिक परीक्षा के पेपर भी छात्रों ने घर से लिखकर जमा किए। अब सेमेस्टर परीक्षा के लिए भी यही फार्मूला लागू किया गया है।