Chhattisgarh में नक्सली मोमेंट लगातार जारी : धरमलाल कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में लगातार नक्सली वारदातें बड़े रही है
रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में लगातार नक्सली वारदातें बड़े रही है नक्सली सब जंगल से सड़क की ओर आकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों द्वारा जला दिया जा रहा है तो वही जन अदालत लगाकर नक्सलियों द्वारा आम ग्रामीण व ग्राम के प्रमुखों की लगातार हत्याएं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की असंवेदनशील रवैया के कारण नक्सलियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और ग्रामीणों का मनोबल लगातार गिरता जा रहा है।प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि प्रदेश में नक्सली वारदातें कम हो गई है लेकिन हकीकत कुछ और ही है पहले नक्सली जंगलों में रहते थे। लेकिन अब सड़क पर आकर सड़कों को खोज रहे हैं जी लोगों का लगातार अपहरण कर रहे हैं। इसे रोकने में प्रदेश की सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।