हुंडई शो रूम के मैनेजर पर 2 करोड़ रूपए गबन करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
शहर के एमजी रोड स्थित कृष्णा हुंडई के जनरल मैनेजर दीपेश कुमार सिन्हा पर करीब 2 करोड रुपए गबन करने का आरोप लगाया गया है
अंबिकापुर। शहर के एमजी रोड स्थित कृष्णा हुंडई के जनरल मैनेजर दीपेश कुमार सिन्हा पर करीब 2 करोड रुपए गबन करने का आरोप लगाया गया है जिसे लेकर कृष्णा हुंडई के एमडी संजय मोदी के द्वारा गांधीनगर थाने में अपराध दर्ज कराया गया है।मामले के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कृष्णा ऑटो राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी संजय मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी एक शाखा है जो कृष्णा हुंडई के नाम से एमजी रोड में संचालित की जा रही है। जिस के वरिष्ठ प्रबंधक दीपेश कुमार सिन्हा पूर्व में थे। इसके द्वारा कंपनी के नए एवं पुरानी गाड़ियों की बिक्री की रकम कंपनी के खाते मे जमा नहीं की गई। बल्कि ग्राहकों से नगद और अपने खाते में पैसे जमा कराते हुए करीब 94 लाख रुपए हेराफेरी की गई। दीपेश कुमार सिन्हा लगभग 14 वर्ष से कंपनी में कार्यरत था। जिस पर शोरूम की पूरी जिम्मेदारी दी गई थी।
उन्होनें आगे बताया कि गाड़ियों के अलावा पॉट्स में भी हेराफेरी की गई है। इस प्रकार करीब 2 करोड़ की हेरा फेरी कर धोखाधड़ी की गई है। इस बात की जानकारी कंपनी के द्वारा ऑडिट कराने के बाद पता चला की इस प्रकार धोखाधड़ी की गई है जिसके बाद एमडी नें दीपेष को बुलाकर सारे मामले की जानकारी ली और अपना कृत्य करना बताया। साथ ही उसके द्वारा पूरी राशि दी जानें की बात की जाती रही. लेकिन अपने तय समय में उसके द्वारा पैसा नहीं लौटाया गया।जिसपर इस मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर हर पहलुओं की जांच कर रही है पूरी विवेचना के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करनें की बात कह रही है। फिलहाल दीपेष इस मामले के बाद फरार बताया जा रहा है जहां इसकी तलाश में पुलिस नगी हुई है