CM भूपेश ने कोंडागांव में की घोषणा, सहकारी बैंक, मिनी स्टेडियम, स्कूल की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव विधानसभा के राजागांव में जनता की मांग को पूरा करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
कोंडागांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव विधानसभा के राजागांव में जनता की मांग को पूरा करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। सीएम ने सहकारी बैंक की मांग पर दहीकोंगा में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की।
वहीं खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने मालाकोट, मुलमुला में सामुदायिक भवन, दहीकोंगा में मिनी स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। शिक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए पल्ली, भीरागांव, करंजी, चिलकुटी में स्कूल भवन निर्माण की घोषणा की है। राजागांव में जिम्मेदारीन माता मंदिर देव गुड़ी के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति किए।
साथ ही राजागांव में शिव मंदिर जाने वाले मार्ग हेतु पुलिया की स्वीकृति दी है। संबलपुर सड़क मुख्य मार्ग से विकासखंड शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान संबलपुर तक सड़क बनाने का ऐलान भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। इसके आलावा मुखिया ने पंचायत भवन सिंघनपुर से बेड़ापारा सड़क निर्माण की भी घोषणा की।