रेलवे ने बदला रायपुर बिलासपुर से गुजरने वाली ट्रेनों का रास्ता, जानिए किस दिन रास्ता बदलकर दौड़ेंगी ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने बिलासपुर और रायपुर से गुजरने वाली 2 ट्रेनों का रास्ता कुछ दिनों के लिए बदल दिया है। रास्ता बदलने का कारण दोनों ट्रेनों के लिए अलग-अलग है।
रायपुर : भारतीय रेलवे ने बिलासपुर और रायपुर से गुजरने वाली 2 ट्रेनों का रास्ता कुछ दिनों के लिए बदल दिया है। रास्ता बदलने का कारण दोनों ट्रेनों के लिए अलग-अलग है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के अंतर्गत ट्रैफिक ब्लॉक पॉइंट बदलने और सिग्नल डायमंड क्रॉसिंग के नवीनीकरण के कार्य के लिए किया जा रहा है। जिसके कारण छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित होगा और इसका मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। वहीं पश्चिमी रेलवे में मेहसाणा-अहमदाबाद सेक्शन में रेल लाइनों का दोहरीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण पूरी-अजमेर एक्सप्रेस का रास्ता बदला गया है।
जानिए किस दिनांक को बदलेंगे ट्रेनों के रूट29 मई, 2022 को दुर्ग स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस30 मई, 2022 को छपरा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस
26 मई, 2022 को पूरी स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस