सीएम भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ का पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister bhupesh baghel ) ने आज छत्तीसगढ़(chhattisgarh ) का पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक(running track ) का उद्गघाटन किया ।
रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister bhupesh baghel ) ने आज छत्तीसगढ़(chhattisgarh ) का पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक(running track ) का उद्गघाटन किया । जगदलपुर (jagdalpur )प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम के फ़ुटबाल मैदान को फ़ीफ़ा ने अंतरराष्ट्रीय मानक का प्रमाण-पत्र जारी किया है।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री ने प्रियदर्शिनी स्टेडियम (stadium )में 44 करोड़ 54 लाख से अधिक राशि के 19 विकास कार्य का लोकार्पण और 11 करोड़ 88 लाख से अधिक राशि के 08 विकास कार्य का शिलान्यास किया। बस्तर में ग्रास रूट लेबल पर सामुदायिक फुटबॉल (football )को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए ओडिशा भुवनेश्वर की आर्डोर फुटबॉल अकादमी, बस्तर जिला फुटबॉल संघ तथा बस्तर जिला प्रशासन के बीच एमओयू (MOU )किया गया। इससे बस्तर(bastar ) के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे।
27 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजनमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम(Stadium ) में आयोजित कार्यक्रम में 56 करोड़ 42 लाख रुपये के 27 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 11 करोड़ 88 लाख रुपये के 8 कार्यों का भूमिपूजन एवं 44 करोड़ 54 लाख रुपये के 19 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।