December 23, 2024

50 लाख लूट के मास्टरमाइंड ने किया सरेंडर; बोला-मेरी वजह से बहन की शादी भी टूट गई

0

रायपुर पुलिस बीते 8 दिनों से जिस आरोपी को पुलिस ढूंढ रही थी, वो खुद चलकर सामने आ गया।

ajju

रायपुर। रायपुर पुलिस बीते 8 दिनों से जिस आरोपी को पुलिस ढूंढ रही थी, वो खुद चलकर सामने आ गया। शहर में हुई 50 लाख की लूट मामले का आरोपी अजय उर्फ अज्जू मीडिया के सामने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस इसे पूरे कांड का मास्टरमाइंड बता रही थी। मीडिया के लोगों के सामने अंजू ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। फिलहाल अब एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। अज्जू से पुलिस की टीम अब पूरे वारदात को लेकर पूछताछ करेगी । 50 लाख की लूट केस में अज्जू ही फरार था। इससे पहले पुलिस ने बीते 3 दिनों में 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो वारदात में शामिल थे।

बहन की शादी के लिए चाहिए थे रुपएअज्जू ने बताया कि उसने इस वारदात को अपनी बहन की शादी के लिए अंजाम दिया । रुपयों की जरूरत थी इसलिए वो डकैती में शामिल हुआ। इस कांड का दूसरा मास्टरमाइंड देवेंद्र अज्जू का दोस्त है। देवेंद्र के कहने पर वह इस लूट कांड में शामिल हुआ । घटना को अंजाम देने के बाद अज्जू को 3 लाख 5 हजार रुपए मिले, डेढ़ लाख उसने मां को दिए। 55 हजार रुपए के इसने कपड़े और दूसरी चीजों की शॉपिंग में उड़ा दी। इस लूट कांड में नाम सामने आने के बाद बहन की शादी भी टूट गई। वो हरियाणा में छिपा बैठा था और अब रायपुर आकर सरेंडर किया।

अज्जू को सरेंडर करवाने उसकी मां भी साथ मौजूद रही। अज्जू की मां ने बताया कि उसे इस वारदात के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी, मगर मीडिया में नाम सामने आने के बाद जब उसने अज्जू से पूछताछ की तो अज्जू ने अपना गुनाह कबूला। इसी वजह से वह अब अज्जू का सरेंडर चाह रही थी। हालांकि परिवार को डर है कि पुलिस या इस वारदात में शामिल अन्य आरोपी अज्जू और उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि उसकी मां ने ये भी कहा कि उसके बेटे को सजा मिलनी चाहिए।

आंखों में मिर्च डालने वाला थामीडिया को दिए अपने बयान में अज्जू ने बताया कि 16 मई की वारदात में वह शामिल था। उसे व्यापारी की आंखों में मिर्ची छिड़कने की जिम्मेदारी दी थी। व्यापारी के दुकान से निकलते ही अज्जू अपनी बाइक पर अन्य साथियों के साथ पीछा करने लगा। पिछली सीट पर इसका साथी तिलक बैठा था, उसने कारोबारी को बत्ता मारकर गिरा दिया और अज्जू कैश वाला बैग लेकर भागा। सभी बदमाश अभनपुर इलाके के पास मिले और रुपए बांटकर फरार हो गए थे।पहले भी लूटा कभी पकड़ा नहीं गयाअज्जू ने बताया कि इससे पहले भी कई राहगीरों को लूटने का काम कर चुका है। किसी के मोबाइल तो किसी के पास रखी नगदी को हमेशा डरा धमका कर छीन लिया करता था। अज्जू एक छोटे रेस्टोरेंट में हलवाई का काम करता था। इसका दोस्त देवेंद्र मैकेनिक है वो भी हमेशा इसके साथ आपराधिक वारदातों में साथ रहता था। 50 लाख लूट मामले में देवेंद्र अपने अन्य 14 साथियों के साथ गिरफ्तार हो चुका है।रुपयों को लेकर कंफ्यूजन बरकरारअज्जू ने बताया कि कैश वाले बैग में 50 लाख थे या नहीं वो नहीं जानता। देंवेंद्र ने उसे बैग में 15 से16 लाख होने की बात बताई थी। अब तक इस केस में पुलिस को बदमाशों से 13 लाख के करीब रकम पुलिस को मिली है। अज्जू से मिले कैश के बाद ये राशि 16 लाख के करीब ही पहुंचेगी। लूट का शिकार हुए कारोबारी नरेंद्र खेतपाल और उसके बेटे ने दावा किया कि जिस वक्त वारदात हुई तब उनके पास 50 लाख रुपए से भरा हुआ बैग था जो बदमाश लूट कर भाग गए। ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर ने दैनिक भास्कर को बताया कि अब इस मामले में पुलिस ने कारोबारी को नोटिस दिया है, कारोबारी से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि दावे के मुताबिक वो 50 लाख कहां से लेकर आया, इसका हिसाब दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed