झीरम घाटी में बहा हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और जवानों के खून का एक-एक कतरा हमारे बलिदान की परंपरा की गाथा : सीएम भूपेश बघेल
प्रदेश भर में आज झीरम श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया जाएगा
रायपुर। प्रदेश भर में आज झीरम श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया जाएगा। 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है।वहीं झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा “झीरम घाटी में बहा हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और जवानों के खून का एक-एक कतरा हमारे बलिदान की परंपरा की गाथा है। उन सबकी शहादत छत्तीसगढ़ की धरती पर कर्ज़ है। हम उनके सपनों को साकार करके ही यह कर्ज़ अदा कर सकते हैं। कोटि-कोटि नमन🙏🏻 #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस