बढ़ते अपराधों पर नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा – अपराधगढ़ बन गया है छत्तीसगढ़, हर तरफ अपराधियों का है बोलबाला
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दुर्ग जिले में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ट्वीट कर कहा कि “प्रदेश को क्या से क्या बना डाला है?अपराधगढ़ बना गया है छत्तीसगढ़, हर तरफ अपराधियों का है बोलबाला। दुर्ग जिले में तीन दिन में तीन हत्याएं,आखिर कब अपराध पर अंकुश लगेगा ?कब जागेगी कांग्रेस सरकार,कब होगा छत्तीसगढ़ सुरक्षित प्रदेश। भूपेश बघेल जी जनता पूछ रही है ?”