कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक शुरू, चिंतन शिविर के निर्णय को किया जा सकता है लागू
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में यह बैठक ली जा रही है। उदयपुर चिंतन शिविर के निर्णय को लागू करने को लेकर पीसीसी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। कांग्रेस की यह बैठक प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ले रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में हाल ही में कांग्रेस की चिंतन शिविर की बैठक हुई थी जिसमें पार्टी को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। इसी को लागू करने को लेकर आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक ली जा रही है। यह बैठक पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम,राष्ट्रीय सचिव डॉ चन्दन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का उपस्थित में ली जा रही है।