दुर्ग में भी बनेगा रायपुर की तरह होलसेल कॉरिडोर, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए दुर्ग में भी रायपुर की तरह होलसेल कॉरिडोर बनाने की बात कही है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए दुर्ग में भी रायपुर की तरह होलसेल कॉरिडोर बनाने की बात कही है।। मुख्यमंत्री ने दुर्ग में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के नवीन कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में उद्योगपतियों की मांग पर ये घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जमीन चिन्हांकन के निर्देश दिए है। उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के लोकार्पण के समय कहा कि स्थानीय लोगों का स्किल डेवलपमेंट करें,उनके लिए रोजगार की संभावना होगी तो वे उद्योगों को स्वीकार करेंगे।