24 अप्रैल को चारामा के दौरे पर रहेंगे सीएम, जानें किन अधिकारियों की कहां लगाई गई ड्यूटी…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 अप्रैल को तहसील मुख्यालय चारामा के दौरे पर रहेंगे।
कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 अप्रैल को तहसील मुख्यालय चारामा के दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन व कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी पखांजूर ए.एस. पैकरा तथा तहसीलदार अंतागढ़ बिरेन्द्र कुमार नेताम की ड्यूटी हेलीपेड स्थल में लगाई गई है। इसी प्रकार अनुविभागीय दण्डाधिकारी भानुप्रतापपुर जितेन्द्र यादव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी चारामा सी.एल. ओंटी तथा तहसीलदार चारामा एच.आर. नायक की कार्यक्रम स्थल एवं मंच पर ड्यूटी लगाई गई है
नायब तहसीलदार चारामा चन्द्रकुमार सिन्हा को ग्रीन हाऊस, शिलान्यास तथा लोकार्पण स्थल में तहसीलदार पखांजूर शशि शेखर मिश्रा और भानुप्रतापपुर तहसीलदार एस.के. उर्वशा, व्ही.आई.पी. सेक्टर में अनुविभागीय दण्डाधिकारी कांकेर धनंजय नेताम एवं तहसीलदार कांकेर आनंद कुमार नेताम, रेस्ट हाऊस में प्रभारी तहसीलदार दुर्गूकोंदल आशीष देहारी, आम नागरिक सेक्टर कार्यक्रम स्थल में अनुविभागीय दण्डाधिकारी अंतागढ़ के.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल सरोज महिलांगे, नायब तहसीलदार सरोना नीरज कुमार और कार्यक्रम स्थल के महिला सेक्टर में ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर कावेरी मरकाम, प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण विभाग सिनीवाली गोयल और महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी चारामा शकुन्तला कोमरे की ड्यूटी लगाई गई है। पत्रकार दीर्घा में जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर के उप संचालक सुरेन्द्र कुमार ठाकुर एवं स्टाफ तथा पार्किंग स्थल में तहसीलदार नरहरपुर अखिलेश ध्रुव की ड्यूटी लगाई गई है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.पी. वैद्य उक्त कार्यक्रम के कानून व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार पर रहेंगे।