पिकअप से 5 लाख रुपए का गांजा हुआ बरामद
पुलिस (police)के नारकोटिक्स सेल (Narcotics Cell)ने एक वाहन से 5 लाख रुपए मूल्य का गांजा बरामद (ganja recovered)किया है
पुलिस (police)के नारकोटिक्स सेल (Narcotics Cell)ने एक वाहन से 5 लाख रुपए मूल्य का गांजा बरामद (ganja recovered)किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को धारा एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act)के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस( police)गांजा (gaanja)कहां से लाया गया, इसकी जांच कर रही है।
चकरभाटा पुलिस ने एक वाहन से 5 लाख रुपए का गांजा जप्त किया है। नारकोटिक्स सेल ने वाहन में पाउडर के नीचे छिपाए गए 11 क्विंटल गांजा बरामद किया, इसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जाती है। पुलिस ने सीजी – 6083 बोलेरो को चेकिंग के लिए रोका, तो वह रायपुर की ओर भागने लगा, पीछा करने वह काबू में आ गया , मौके से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। नारकोटिक्स सेल ने दो माह के भीतर दबिश देकर लगभग 8 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इससे यह साफ हो जाता है की गांजा की तस्करी उड़ीसा से बिलासपुर होकर की जा रही है। आरोपियों के नाम रवि तथा राजकुमार बताया जाते हैं। पुलिस ने वाहनों से हो रही तस्करी को रोकने खास चौकसी कर रही है।