CG: खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर बोले आबकारी मंत्री- बीजेपी प्रत्याशी को जीताने MP के सीएम तक आए, मगर हमारा तो सिर्फ एक ही हीरो था और वह है भूपेश बघेल
खैरागढ़ उपचुनाव जीत पर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) ने प्रेसवार्ता की।
रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव जीत पर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) ने प्रेसवार्ता की। जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj Singh chauhan) समेत उनके पूरे मंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। डॉ रमन सिंह के साथ छत्तीसगढ़ के भी पूरे भाजपा के नेता खैरागढ़ में डेरा जमाए हुए थे। लेकिन फिर भी नहीं जीत पाए। कवासी लखमा ने कहा कि हमारा तो सिर्फ एक ही हीरो था और वह है भूपेश बघेल।
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीतजनता ने खैरागढ़-गंडई-छुईखदान को जिला बनाने का वादा करने वाली सत्ताधारी दल कांग्रेस का साथ दिया है. जमीनी स्तर पर किसान, ग्रामीणों को हो रही परेशानी को मुद्दा बनाने वाली बीजेपी के पक्ष में जनाधार नहीं मिला है. उपचुनाव में कुल प्रत्याशियों की संख्या भले ही दस थी, लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी के कोमल जंघेल और कांग्रेस यशोदा वर्मा के बीच ही था. 21वें व अन्तिम राउंड में कांग्रेस 20 हजार से अधिक वोटो से विजयी हुई. भाजपा के कोमल जंघेल को कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने हरा दिया है.कांग्रेस 90 जिला बनाने की सोच रही?पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (Dr Raman singh) ने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस क्या 90 विधानसभा में 90 जिला बनाने की सोच रही है? क्या जिला बनाकर कांग्रेस अपनी चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है। खैरागढ़ में जिले के अलावा बाकी कोई दूसरे मुद्दे चर्चा नहीं हुई। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर नहीं बल्कि घोषणा पत्र लेकर जनता के बीच जा रही है। ये चुनाव अलार्मिंग है। आने वाले कल के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ा होगा