कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसपास की झोपड़ियां भी आग की चपेट में, लोगों को हटाया गया
राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित फिनाइल कंपनी में देर शाम भीषण आग लग गयी।
रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित फिनाइल कंपनी में देर शाम भीषण आग लग गयी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के आसपास स्थित कुछ झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं। हालांकि समय रहते यहां रह रहे लोगों को हटा दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। फिलहाल आग लगने का कारण पुलिस अज्ञात बता रही है।