खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस चुनाव हारी तो पद से दे दूंगा इस्तीफा, कल होगी वोटों की गिनती
कल शनिवार खैरागढ़ उप चुनाव में मतों की गिनती की जाएगी जिसके बाद ये स्पष्ट हो पाएगा कि चुनाव के इस रण में कौन सी पार्टी जीत दर्ज करती है और किसे हार का सामना करना पड़ता है।
रायपुर। कल शनिवार खैरागढ़ उप चुनाव में मतों की गिनती की जाएगी जिसके बाद ये स्पष्ट हो पाएगा कि चुनाव के इस रण में कौन सी पार्टी जीत दर्ज करती है और किसे हार का सामना करना पड़ता है। फिलहाल वोटों की गिनती कल होगी लेकिन इसके पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच अपने प्रत्याशी के जीत के दावे किये जा रहे हैं और एक दूसरे से इस्तीफे मांगने का दौर शुरू हो गया है। चुनाव के समय बीजेपी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा ने अपने प्रत्याशी के जीत के दावे किये थे और कांग्रेस मंत्री को इस्तीफ़ा तैयार रखने को कहा था। बृजमोहन ने कहा था कि – “मेरे एक ट्वीट पर कांग्रेस के मंत्री ने कहा है कि यदि यहाँ से बीजेपी जीतती है तो वे अपना इस्तीफ़ा दे देंगे। तो ये मान लें कि वो अपने इस्तीफे के लिए तैयार रहे। खैरागढ़ की जनता अपना बुलडोजर चलाएगी और कांग्रेस को साफ करेगी।
खाद्य मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने एलान किया कि यदि कांग्रेस खैरागढ़ चुनाव हारती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ताली एक हांथ से नहीं बजती है, ताली दोनों हाथों से बजती है। अगर मैंने खुले तौर घोषणा किया अपनी पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्तता दिखाते हुये कि हम आश्वस्त हैं कि हमारी पार्टी जीत रही है। नहीं जीतेंगे तो हम इस्तीफ़ा देंगे। उस समय हमने बता दिया था लेकिन बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा ने बहुत आगे बढ़कर बातें करी है।
जहां तक नहीं बोलना था उन बातों का भी उन्होंने उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि अब वो क्षण आ गया है। कल गिनती के बाद जब परिणाम उनके पक्ष में नहीं होगा तो उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए। इन्हें इस्तीफ़ा लिखकर तैयार रखना चाहिए। सिर्फ दूसरे को सलाह देना और दूसरों के सामने चुनौती खड़ा करने से बात थोड़ी न बनेगी।बीजेपी आउट हो गई हैमंत्री ने कहा कि बीजेपी आउट हो गई है। वे जैसे पहले बातें करते थे अब उनकी बातों में दम भी नज़र नहीं आ रहा है। खाद्य मंत्री अपने फैसले पर अडिग हैं लेकिन अगर भाजपा खैरागढ़ हारती है तो क्या बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा इस्तीफ़ा देंगे?