December 24, 2024

शादी का झांसा देकर युवती संग बनाया शारीरिक संबंध, फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, अब सलाखों के पीछे

0

जिले के कोतवाली थाना इलाके में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

WhatsApp-Image-2022-04-13-at-5.58.07-PM

रायगढ़। जिले के कोतवाली थाना इलाके में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी-शुदा युवक ने पहले अपने प्यार के जाल में फसाया फिर शादी करने की बात कहकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसे उसने व्हाट्सप्प में वायरल कर दिया। इससे तंग आकर युवती ने आरोपी के खिलाफ थाना में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता 25 वर्षीय युवती ने मंगलवार को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने बचपन से अपने मामा के घर रहकर पढाई की है। जब कक्षा 7 वीं में पढ़ रही थी तब से आरोपी संतोष साहू ‍को जानती है। संतोष साहू का घर के पास आना जाना था। साल 2010 में संतोष साहू अविवाहित बताकर पसंद करता हूं, शादी करूंगा बोला और रायगढ़ के एक लाज में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। संतोष साहू जब भी तमनार से रायगढ़ आता तो लाज में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता था, इस प्रकार कई बार शारीरिक संबंध बनाया और इस बीच दोनों का विडियो बना लिया था। तब उसे डिलीट करने बोली पर वह डिलीट नही किया। अगस्त 2021 में दोनों को साथ मामा ने देख लिया, तब मामा संतोष साहू के बारे पूछताछ करने पर पता चला कि संतोष साहू पहले से ही शादीशुदा हैं।

पुलिस के मुताबिक इसके बाद पीड़िता ने संतोष कुमार साहू को कोई संम्पर्क नहीं की और लोक लॉज के डर से रिपोर्ट भी नहीं की थी। लेकिन आरोपी संतोष साहू ने मंगलवार को अश्लील विडियो को व्हाट्सप्प में वायरल कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी संतोष साहू के खिलाफ थाना में रिपर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने धारा 363, 366, 376, 509(ख) IPC 4,6 पोस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी संतोष साहू 43 साल मूल निवासी ग्राम सरखोर कसडोल जिला बलौदा बाजार हाल मुकाम तमनार की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीम तमनार रवाना हुई, जहां आरोपी को एफआईआर की भनक लगने पर फरार होने की फिराक में था जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज रायगढ़ कोर्ट में रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed