स्कूल शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक, 6 पुलिसकर्मी निलंबित, SP ने की कार्रवाई
9 स्कूल शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने के बाद एसपी लाल उमेंद सिंह ने 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
कवर्धा।9 स्कूल शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने के बाद एसपी लाल उमेंद सिंह ने 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।जानकारी के मुताबिक इन जवानों पर शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप है। बताया जा रहा है कि एक आरक्षक शराब के नशे में ड्यूटी पर पहुंचा था। इस दौरान वह गाड़ी से गिर गया। वहीं एक आरक्षक बिना हथियार के सादी वर्दी में पहुंचा था। इसके अलावा दो आरक्षक ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर पाए गए। इस तरह की लापरवाही से कवर्धा जिले की पुलिस की छवि खराब हुई है। जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।
इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक 143 मेघनाथ सेवता, आरक्षक 923 झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक 161 रामविलास आडिले, आरक्षक 721 नेमसिंह धुर्वे रक्षित केंद्र कवर्धा समेत ड्यूटी लगाने वाले मददगार आरक्षक 786 संजय सिंह और आरक्षक 724 रूपेश पांडेय रक्षित केंद्र कवर्धा को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उन्हें नक्सल प्रभावित कैंप कुण्डपनी अटैच किया गया है।