Surajpur दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, जानिए क्या कहा
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सूरजपुर पहुंचे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में भय व आतंक का वातावरण बना रही है।
सूरजपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सूरजपुर पहुंचे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में भय व आतंक का वातावरण बना रही है। जो लोग सरकार की असफलता को चिन्हांकित करते हैं उनको यह सरकार प्रताड़ित कर रही है जेल में डाल रही है।जिस तरह आपातकाल के समय पत्रकारों के साथ व्यवहार हुआ था वह समय पुनः आ गया है। उसी समय की तरह आज भी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। डेवलपमेंट होता सरगुजा सम्भाग आज दो मंत्रियों के आपसी विवाद के कारण पिछड़ता जा रहा है।
झूठे वादे करके जितने वाली सरकार आज फिर से कटघरे में हैं.खैरागढ़ चुनाव में जीत के लिए यह सरकार हर हथकंडे अपना रही है लेकिन हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं ।Share this: