विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान, बोले- मेरी अंतिम इच्छा है कि मरने से पहले राज्यसभा जाऊं
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बिलासपुर महापौर रामशरण यादव के घर जाकर उनकी दिवंगत माता की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि मैंने अपने मन की बात सामने रखी है कि मरने से पहले राज्यसभा जाना चाहता हूं, सारी जिम्मेदारी निभाने के बाद अब राज्यसभा जाने की इच्छा ही बाकी रह गई है. इसके अलावा विधानसभा में विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैंने विधानसभा में पक्ष और विपक्ष को बराबर समय दिया है और विपक्ष की बातों को सुनकर कार्रवाई भी की है. इसलिए मुझ पर कोई पक्षपात का आरोप नहीं लगा सकता.