December 23, 2024

शुष्क इंडिया कंपनी के छठवां फरार आरोपी गिरफ्तार, पांच आरोपी पहले हीं पकड़ाए

0

शुष्क इंडिया कंपनी के छठवें फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

IMG-20220408-WA0019

धमतरी। शुष्क इंडिया कंपनी के छठवें फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले ही पांच आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है।थाना कोतवाली में आवेदक रघुराम यादव पिता स्व.झल्लू राम यादव उम्र 47 वर्ष निवासी डोंगाडुला द्वारा ने वर्ष 2018 में लिखित शिकायत दी थी। जिसमें शुष्क इंडिया सेल्स प्रा.लि. चिटफंड कम्पनी में एक लाख दस हजार रूपये निवेश किया गया था।चिटफंड कंपनी द्वारा अधिक लाभांश देने का लालच देकर निवेशकों के लाखों करोड़ों रूपये डूबा चुके निवेशकों के रूपये वापस दिलाये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये एडिशनल एसपी. निवेदिता पॉल को ‍दिगर प्रांत में पुलिस टीम भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

इसी क्रम में जिले के कई निवेशकों के लाखों रूपये चिटफंड कम्पनी में जमा कराकर फरार हुये शुष्क इंडिया सेल्स प्रा०लि० कम्पनी के डायरेक्टर- दिनेश शैनी पिता नंद कुमार लोधी निवासी वार्ड न० 03 न्यू कॉलोनी मक्सी, जिला-शाजापुर (म०प्र०) को कोतवाली पुलिस टीम ने उज्जैन (म.प्र.)से विधिवत गिरफ्तार किया।थाना कोतवाली में धारा 420, 120बी,467,468,IPC एवं प्राइज चीटस एण्ड मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट, 1978 की धारा 4,5,6 तथा छ.ग. निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम की धारा 6,10 के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।जिसमें पूर्व में मेन डायरेक्टर सहित पॉच आरोपी भी पकड़े जा चूके हैं ये छठवां आरोपी है जो पकड़ा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed