पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार को आरक्षण और रोजगार के मुद्दे पर घेरा, बोले- नौजवानों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से शराब बेचना सिखाया जा रहा…
पूर्व मंत्री व बीजेपी वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने आज भाजपा एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली।
रायपुर। पूर्व मंत्री व बीजेपी वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने आज भाजपा एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने आरक्षण और रोजगार जैसे मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा। अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए की है कि सीएम भूपेश बघेल ने 24 घंटे में जिला बनाने की बात कही है तो 24 घंटे में रोजगार पर काम कर दें और आरक्षण पर 12 तारीख के पहले ओबीसी को 27%, 10% ईडब्ल्यूएस और SC को 13% आरक्षण दे दें।
अजय चंद्राकर ने कहा कि पिछले दिनों जगदलपुर की सभा में इस विषय को लेकर वहां के ओबीसी वर्ग के लोगों ने बहिष्कार भी किया था. उनको रोकने की बहुत सी कोशिश की गई लेकिन वह रोक नहीं पाए. चंद्राकर ने बताया, 15 अगस्त 2019 के भाषण में सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि हम 13% एससी को 27% ओबीसी को और 10% ईडब्ल्यूएस को आरक्षण देंगे। उसके बाद थोड़े दिन में सितंबर महीने में उन्होंने ऑर्डिनेंस जारी किया। अध्यादेश में कहा कि इसको हम छत्तीसगढ़ में लागू करेंगे और उसके बाद कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता कोर्ट में चले गए. जब वह कोर्ट में गया तो सरकार से कोर्ट ने पूछा आपके पास इसकी क्या डाटा है क्या तैयारियां हैं….. जिसमें हाईकोर्ट के निर्देश पर एक आयोग का गठन रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में किया गया। जब टीम ने अपना काम शुरू किया। जिसके बाद समाचार पत्रों में छप रहा है जिसमें कहा जा रहा था कि OBC की स्थिति साफ़. उसमें अजय चंद्राकर ने कहा जब गठित टीम का काम पूरा हो गया है तो हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए सीएम भूपेश बघेल जी को तुरंत अध्यादेश जारी करके क्यूंकि आजकल वह 24 घंटे में काम करते हैं.तो तुरंत अध्यादेश जारी करके ओबीसी को 27%, 10% ईडब्ल्यूएस और SC को 13% वाले आरक्षण को लागू करना चाहिए।
इसके साथ ही अजय चंद्राकर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के नौजवानों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से शराब बेचना सिखाया जा रहा है। शराब बेचने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनियां दी गई है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के नौजवानों से शराब बेचवा रही है और उसको यह सरकार नौकरी मान रही है। और जो हेराफेरी हो रही है वह छत्तीसगढ़ के जवान भुगत रहे हैं. उनके सुपरवाइजर हैं वह सब यूपी बिहार से लाए गए हैं यदि कोई हेराफेरी हुई है तो दारू पीना और बेचना भी सीख रहे हैं और उनके ऊपर मुकदमा भी बन रहा है और उनके जो सुपरवाइजर है वह यूपी बिहार से जो है उनके ऊपर एक भी मुकदमा हेरा फेरी में नहीं बना.
अजय चंद्राकर ने कहा कि आरक्षण के मामले में और रोजगार के मामले में मैं सीएम भूपेश बघेल जी से चाहता हूं खैरागढ़ का चुनाव हो या चाहे छत्तीसगढ़ का अगला चुनाव हो आंकड़ों के साथ इसी बात पर बोले और यह बात स्पष्ट करें कि विधानसभा में जो जानकारी दी गई है या पेपर में जो उनकी जन मन सरकारी पत्रिका है उसमें छापी गई है वह चीजें सही है. इसलिए या झूठी सरकार है। इसी झूठ के कारण किसान आत्महत्या कर रहा है, इसी झूठ के कारण नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, अवसाद ग्रस्त हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार में भूपेश बघेल सरकार की एक ही उपलब्धि है वह है सिर्फ और सिर्फ छत्तीसगढ़ के जवानों को अवसाद ग्रस्त करना और रोजगार विहीन करना। अजय चंद्राकर ने कहा जब हम रोजगार की बात करते थे तो यही मजाक उड़ाते थे। दारू बेचना रोजगार नहीं है…