राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन की वर्चुअल रैली में शामिल हुए जिला,ब्लाक,शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई कृषि बिल में तीन काले कानून के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर किसान मजदूर बचाओ की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल रैली आयोजित की गई जिसमे सूरजपुर जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता अग्रसेन चौक सूरजपुर के समीप एक पंडाल लगाकर वर्चुअल रैली में शामिल हुए जिसमें प्रदेश कांग्रेस के नेताओ द्वारा सम्बोधित भाषण को सुना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज वर्चुअल रैली के माध्यम से देशभर के किसानों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे छल के विरोध में किसानों को न्याय दिलाने हेतु आन्दोलन किया जा रहा है मोदी सरकार ने किसानों को धोखा देने का कार्य किया है कृषि काले कानून को लागू करके मोदी सरकार ने केवल किसानों को धोखा दिया है व किसानों का हक छीना है देशभर के किसान आज अपना हक मांगने के लिए आन्दोलन कर रहे है मोदी सरकार के 6 वर्ष पूर्ण हो चुके आज तक कोई ऐसी योजना नहीं लाई गई है जिससे जनता को फायदा हो सके मोदी सरकार ने केवल जनता को परेशान करने का कार्य किया है मोदी सरकार कृषि बिल को लागू करके किसानों के पेट मे लात मार रही है जब तक किसानों का हक वापस नही मिल जाता है तब तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी व किसानों को न्याय दिलाएगी वर्चुअल रैली में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व प्रवक्ता रामकृष्ण ओझा,जिला महामंत्री राजीव सिंह,प्रदेश किसान महामंत्री विमलेश तिवारी,एल्डरमेन मनोज डालमिया,युंका जिलाध्यक्ष जफर हैदर,जिला महामंत्री कालीचरण अग्रवाल,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीप्ति स्वाई,ग्रामीण अध्यक्ष आनंद कुँवर,एआईसीसी मेम्बर सुनील अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,हेमेंद्र गुप्ता,विनय मिश्रा,पार्षद कुसुमलता राजवाड़े,अवधेश सिंह,अजय सोनवानी,जगलाल सिंह,प्रदीप साहू,विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू,नैतिक अग्रवाल,मधु साहू,गजानंद जायसवाल,नीरज तायल,रश्मि शर्मा,छन्दा श्री,शान्तु डोसी,परमेश्वर राजवाड़े,राजपाल कसेरा,हरि साहू,देवेश राजवाड़े,सन्तोष पावले,इदरीश खान,शेषमणि सिंह,सुनीता खाखा,रेहान हासमी, अफरोज अंसारी,तपन सिकदार,इमरान इराकी,,जमील सिद्धकी,सेमवती साहू,पारस राजवाड़े,कलकत्ता राजवाड़े एवं जिला,ब्लाक,शहर,युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।