तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से सलवा जुडूम पीड़ित छत्तीसगढ़ के आदिवासी पहुंचे मुख्यमंत्री निवास
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सलवा जुडूम पीड़ित आदिवासी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी आदिवासी तेलांगाना और आंध्र प्रदेश से पहुंचे हैं। सभी आदिवासी छत्तीसगढ़ से विस्थापित हैं।
आदिवासियों ने बताया कि सभी उनके क्षेत्रों में हो रही नक्सली हिंसा से मजबूर हो कर तेलंगान और आंध्रप्रदेश भागने पर मजबूर हुए थे। सभी आदिवासी सलवा जुडूम आंदोलन की वजह से नक्सली हिंसा का शिकार हुए थे।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आए आदिवासियों ने बताया कि सरकार अब उनसे मकान और जमीन छीन रही है। ऐसे में नक्सली हिंसा की त्रासदी झेल चुके आदिवासी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विस्थान और वन अधिकार के तहत सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर मिलने पहुंचे हैं।