मुख्यमंत्री पेंशन दृष्टा सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को नवा रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री पेंशन दृष्टा सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे है।
रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को नवा रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री पेंशन दृष्टा सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सीएम भूपेश बघेल का सम्मान किया।भूपेश बघेल सरकार द्वारा पुरानी पेंशन निधि लागू किए जाने को लेकर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद है। इसके साथ ही प्रदेशभर से विभिन्न् कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।