प्रणब मुखर्जी की बहन की वो भविष्यवाणी, जो सच साबित हुई
देश के पूर्व (
) का सोमवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। की राजनीतिक कुशलता और व्यवहार से हर कोई प्रभावित था। यही कारण है कि जब प्रणब मुखर्जी पहली बार राजनीति में आए तो उनकी बहन अन्नपूर्णा ने उनके राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी कर दी थी। जो कि आगे चलकर सही साबित हुई और उनका भाई देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच ही गया।
एक हिंदी न्यूज चैनल के दिए इंटरव्यू में प्रणब मुखर्जी ने बताया था कि एक बार जब वह युवा सांसद थे, तब उन्होंने प्रेजिडेंट हाउस देखते हुए अपनी बहन से कहा था कि वह अगले जन्म में कुलीन प्रजाति के घोड़े के रूप में जन्म लेना चाहते हैं, ताकि वह राष्ट्र्पति भवन में पहुंच सकें। इस बात पर उनकी बहन ने तभी कहा था कि राष्ट्रपति का घोड़ा क्यों बनोगे, तुम इसी जीवन में राष्ट्रपति बनोगे।
10 साल बड़ी बहन अन्नपूर्णा ने की थी भविष्यवाणी
मुखर्जी ने बताया था कि उनके 10 साल बड़ी बहन अन्नपूर्णा के साथ वह दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास के बरामदे में चाय की चुस्कियों के बीच बातचीत कर रहे थे, जब अन्नपूर्णा ने भाई के राष्ट्रपति बनने के बारे में भविष्यवाणी की थी। अन्नपूर्णा ने कहा कि मुखर्जी के आवास से राष्ट्रपति भवन दूर नहीं था और बरामदे से हम घोड़ों को ले जाने वाले रास्ते को देख सकते थे। हम घोड़ों की देखभाल करने वालों और उन्हें खिलाने-पिलाने वालों को देख सकते थे।
अन्नपूर्णा ने कहा कि मुखर्जी ने कहा था कि जब मैं मरूंगा तो अगले जन्म में राष्ट्रपति का घोड़ा बन जाऊंगा। इसके बाद मैंने कहा, राष्ट्रपति का घोड़ा क्यों बनोगे, तुम इसी जीवन में राष्ट्रपति बनोगे।