December 23, 2024

बस्तर में अब धरना प्रदर्शन और रैली के लिए कानून का पालन करना अनिवार्य, आईजी ने सभी जिला पुलिस और स्थानीयों के लिए जारी किए निर्देश

0

बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त जिलों में धरना प्रदर्शन, रैली एवं जुलूस इत्यादि कार्यक्रम के दौरान कानून/सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता एवं सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

Screenshot_2022-04-02-10-03-15-837_com.whatsapp

बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त जिलों में धरना प्रदर्शन, रैली एवं जुलूस इत्यादि कार्यक्रम के दौरान कानून/सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता एवं सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।विभिन्न मांगों एवं मुद्दों के समर्थन में सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा आयोजित किये जा रहे धरना प्रदर्शन एवं रैलियों के संदर्भ में नेतृत्व करने वाले तथा शामिल व्यक्तियों को धरना प्रदर्शन के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का पालन करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में पुलिस को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये आवश्यक कदम उठाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा संभाग के समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है।विगत दिनों में जिला सुकमा, बीजापुर एवं नारायणपुर में आयोजित की गई धरना प्रदर्शन एवं रैली के दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले व्यक्तियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण नहीं करने के कारणवश अप्रिय स्थिति निर्मित होने के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।संभाग के समस्त राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों से धरना प्रदर्शन, रैली एवं जुलूस के दौरान स्थानीय जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा बनाये गये कानून-सुरक्षा व्यवस्था का पालन करना तथा प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण में रखते हुये कानून/सुरक्षा व्यवस्था का पालन करने की अपील की गई है। सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों की शिनाख्त करके उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था कायम रखने के साथ-साथ स्थानीय व्यक्तियों को हो रही असुविधा से राहत दिलाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed