December 23, 2024

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गरियाबंद SP ने समाजसेवियों के साथ की बैठक

0

पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कायार्लय के सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित किया गया था.

baithak

गरियाबंद. पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कायार्लय के सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित किया गया था. गरियाबंद जिले के सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाए जाने के लिए राष्ट्रीय राजकीय मार्ग में पड़ने वाले अलग-अलग ग्रामों से समाज सेवा की भावना रखने वाले व सड़क दुघर्टना होने पर तत्काल सूचना और मदद करने वाले गुड सेमेरिटनों की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा गुड सेमेरिटनों को सड़क दुघर्टना होने पर तत्काल घटना की सूचना देने व अपने स्तर पर घायल व्यक्तियों का सहायता करने के लिए बताया गया. साथ ही साथ किसी प्रत्यक्षदर्शी के अलावा कोई व्यक्ति जो किसी दुघर्टना में घायल व्यक्ति या मृतक के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष/पुलिस थाने में फोन काॅल करता है तो उसका पूरा नाम, पता व व्यक्तिगत विवरण देने की आवश्यकता नहीं और गुड सेमेरिटनों को उस मामले में गवाह बनाने के लिए बाध्द नहीं होगा.

गुड सेमेरिटनों द्वारा घायल व्यक्तियों का मदद करने व भीड़ इकट्ठा न होने देने और चक्का जाम की स्थिति में अपने ग्रामीणों का समझाईस देने व पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए बताया गया. जिले के दुघर्टनाजन्य स्थलों पर तत्काल सहायता के लिए हेल्प लाईन नंबर जारी किया जाएगा. जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ दुघर्टनाजन्य स्थलों के नजदीकी ग्रामो के गुड सेमेरिटन व्यक्तियों का भी नंबर डाला जाएगा, जिससे घायलों को तत्काल सहायता मिल सके.इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के द्वारा गुड सेमेरिटन व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन का परिभाषा सहित संक्षिप्त जानकारी दिया गया. साथ ही घायल व्यक्तियों का मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.इस बैठक का उद्देश्य है कि यातायात को सुगम, सुरक्षित और निबार्ध तभी बनाया जा सकता है, जब इसका उपयोग करने वाले यातायात के नियमों के प्रति जानकारी रखे और उसका पालन करें और इसके प्रति जागरूक रहें. यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाएं रखने की दिशा में यातायात नियमों का पालन करते हुए खुद ही भागीदारी निभाते हुए गरियाबंद पुलिस को सहयोग प्रदाय करने के लिए अपील किया गया. इस बैठक में स्टेनों शिवेन्द्र राजपूत, सउनि. अजय सिंह, प्र.आर. धमेर्न्द्र ठाकुर, आरक्षक राजेश अंनत उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed