गर्मी के चलते आंगनबाड़ियों का समय बदला, 6 की बजाय अब सिर्फ 4 घंटे होगा संचालन
धूप और लू से छोटे बच्चों को बचाने के मकसद से राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है।
रायपुर. धूप और लू से छोटे बच्चों को बचाने के मकसद से राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब आंगनबाड़ी के समय में बदलाव किया गया है। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि 6 घंटे संचालित होने वाली आंगनबाड़ियों अब सिर्फ 4 घंटे ही चलाई जाएंगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी जो पहले सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलाई जा रही थी वह अब सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही चलाई जाएगी । यह टाइम टेबल 1 अप्रैल से 30 जून तक लागू रहेगा। गर्मियों के खत्म होने के बाद यानी कि 1 जुलाई से आंगनबाड़ी फिर से सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक चलाई जा सकेगी।स्कूलों का भी बदला गया समयताजा निर्देश के मुताबिक अब 29 मार्च से नए समय के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं लग रही हैं। सुबह क्लासेस अब 8 की बजाए सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक लगेगी। जहां दो पाली में स्कूल संचालित है, वहां प्राइमरी और मिडिल की क्लास 7.30 से 11.30 बजे और हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की क्लास 11.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेगी।