Bhilai: साबुन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान, दमकल गाड़ियां देरी से पहुंचने पर लोगों में गुस्सा
शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्तिथ साबुन फैक्ट्री में अचानक से आग लगने के कारण लाखों रुपयों का नुकसान हो गया
भिलाई। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्तिथ साबुन फैक्ट्री में अचानक से आग लगने के कारण लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में साबुन बनाया जाता था। इसमे उपयोग किये जाने वाले केमिकल में आग लगने के कारण ड्रमो में ब्लास्ट हो रहा है। यह घटना छावनी के लक्ष्मण नगर क्षेत्र की है। आग लगने की वजह से दूसरे फैक्ट्री में आग तेजी से फैल रही हैं। जो की ठीक बाजू से लगी हुई है। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए 5 से 6 दमकल की गाड़िया लगी हुई है। लेकिन देर से पहुँची गाड़ियों के कारण आसपास के लोगो मे आक्रोश उपज गया है। लेकिन ख़ुर्सीपार पुलिस थाना ने मामले की गंभीरता को देखते हुये तगड़ा इंतजाम कर रखा है।वही जानकारी इस बात की प्राप्त हुई है। कि फेक्ट्री में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर अपनी तफ्तीश को शुरू कर कर दिया है।